बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिये तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की

बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिये तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की

बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिये तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की
Modified Date: April 29, 2024 / 11:00 pm IST
Published Date: April 29, 2024 11:00 pm IST

लखनऊ, 29 अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश से तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की, जबकि अमेठी सीट से उतारे गए प्रत्याशी को बदल दिया।

पार्टी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि उसने प्रथमेश मिश्रा को प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

झांसी संसदीय क्षेत्र से बसपा ने रवि प्रकाश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने सोमवार को रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हे सिंह चौहान को अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाया।

 ⁠

पार्टी ने बताया कि यह बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की 10वीं सूची है।

भाषा जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में