Bhopal Metro News: भोपाल मेट्रो का काउंटडाउन शुरू, खट्टर और सीएम मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, इस दिन से सफर शुरू
भोपाल में मप्र मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेट्रो संचालन को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं।
bhopal metro news/ image source: IBC24
- भोपाल मेट्रो का काउंटडाउन शुरू
- उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी
- केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
Bhopal Metro News: भोपाल: भोपाल में मप्र मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेट्रो संचालन को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो का उद्घाटन 20 दिसंबर को किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे।
20 दिसंबर को मेट्रो का होगा उद्घाटन
लंबे इंतजार के बाद राजधानी को मेट्रो सेवा की सौगात मिलने जा रही है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है। मेट्रो परियोजना के पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो का संचालन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मप्र मेट्रो MD एस कृष्ण चैतन्य की प्रेस कांफ्रेंस
एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि 21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। मेट्रो सेवा सुबह 9 बजे से यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस रूट पर प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप चलाई जाएंगी।
9 मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से एम्स तक चलेगी
इनमें से 9 मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से एम्स की ओर जाएंगी, जबकि 8 मेट्रो ट्रेन एम्स से सुभाष नगर की दिशा में चलेंगी। फिलहाल यात्रियों को टिकट मैन्युअल रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे और पहले दिन से ही टिकट चार्जेबल होंगे।
पहले दिन से टिकट चार्जेबल होंगे.
अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो के संचालन से न केवल यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि आम लोगों को सुरक्षित, सुगम और आधुनिक परिवहन सुविधा भी मिलेगी। आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के साथ राजधानी के अन्य इलाकों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

Facebook



