उपराष्ट्रपति चुनाव में इस उम्मीदवार का समर्थन करेगी बसपा, मायावती ने किया ऐलान

उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार धनखड़ का समर्थन करेगी बसपा : मायावती BSP to support NDA candidate Dhankhar in vice presidential polls: Mayawati

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

BSP to support NDA candidate Dhankhar

BSP to support NDA candidate Dhankhar: लखनऊ, तीन अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उपराष्ट्रपति के आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। बसपा मुखिया ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर इसकी औपचारिक घोषणा की।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम को बधाई दी

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित एवं अपनी मुहिम को ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है और मैं आज इसकी औपचारिक घोषणा कर रही हूं।’

BSP to support NDA candidate Dhankhar: मायावती ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘सर्वविदित है कि देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता एवं विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए अंतत: चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी छह अगस्त को चुनाव होगा।’

read more: स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, स्कूल/कॉलेज बसों को करना होगा इन चीजों का पालन…जानें

गौरतलब है कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। धनखड़ पूर्व में लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें