Female Teacher Viral Video: स्कूल में बच्चों के सामने ही ऐसा काम कर रही थी मैडम, तेल भी खुद ही लाती थी साथ, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
Female Teacher Viral Video: स्कूल में बच्चों के सामने ही ऐसा काम कर रही थी मैडम, तेल भी खुद ही लाती थी साथ, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
Female Teacher Viral Video: स्कूल में बच्चों के सामने ही ऐसा काम कर रही थी मैडम / Image Source: Screengrab
- कक्षा में गाना बजाते हुए चंपी कराती दिखीं शिक्षिका
- अभिभावकों से की गाली-गलौज और मारपीट
- जांच में अनुपस्थिति छिपाने की कोशिश
बुलंदशहर: Female Teacher Viral Video शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए देश और राज्य की सरकारें पूरी कोशिश कर रही है और कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि हर वर्ग के लोगों को शिक्षा मिल सके। लेकिन शिक्षा विभाग के ही कर्मचारी ही सरकार के सपनों को चकनाचूर करने में लगे हुए हैं। ड्यूटी के दौरान लापरवाही का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां प्रायमरी स्कूल की शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है।
Female Teacher Viral Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षिका कक्षा में मोबाइल फोन पर क्लासिकल गाना बजाते और सिर की मालिश कराती हुईं नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि क्लास में चंपी करने वाली शिक्षिका का नाम संगीता मिश्रा है और वह प्राथमिक विद्यालय मूंडाखेड़ा में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने उनसे गाली-गलौज की और उन्हें छड़ी से पीटा। इस घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
वीडियो वायरल होने और ग्रामीणों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए संगीता मिश्रा को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जब बच्चों ने शिक्षिका की शिकायत की तो दो महिला अभिभावक स्कूल पहुंची थीं। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षिका ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें छड़ी से पीटा।
जांच में यह भी पता चला कि 16 जुलाई को शिक्षिका ने जिला समन्वयक हेमेंद्र मिश्रा द्वारा शिक्षिका के अनुपस्थित पाए जाने पर उपस्थिति पंजिका में लिखी टिप्पणी को क्रॉस कर काट दिया था। निलंबन के बाद शिक्षिका संगीता मिश्रा को खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबद्ध कर दिया गया है।
बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल की क्लास से एक शिक्षका का यह वीडियो वायरल है.
क्लास में मैडम बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे चंपी करा रही हैं. इतना ही नहीं , चंपी कराते वक्त बिल्कुल सैलून जैसा अहसास हो इसके लिए महोदया अपने साथ स्पीकर भी क्लास में लाती हैं. वह स्पीकर पर क्लासिकल… pic.twitter.com/eNgk735zPh
— Priya singh (@priyarajputlive) July 20, 2025

Facebook



