Mutual Fund KYC Process: अब म्यूचुअल फंड KYC की टेंशन खत्म! पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी सारी सुविधाएं
Mutual Fund KYC Process: अब म्यूचुअल फंड KYC की टेंशन खत्म! पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी सारी सुविधाएं
(Mutual Fund KYC Process, Image Credit: ANI News)
- पोस्ट ऑफिस से अब म्यूचुअल फंड KYC संभव।
- डाक विभाग और AMFI में समझौता।
- दस्तावेज वेरिफिकेशन में मदद करेंगे डाककर्मी।
Mutual Fund KYC Process: अब म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए KYC की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। अब निवेशक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के जरिए ही अपना KYC पूरा करा सकेंगे। म्यूचुअल फंड निवेशकों को केवाईसी फॉर्म भरने, दस्तावेज सत्यापन और उन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनियों तक पहुंचाने जैसी सुविधाएं अब डाकघर से मिलेंगी।
म्यूचुअल फंड में निवेश करना आसान
17 जुलाई 2025 को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भारतीय डाक विभाग ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया है। इसके जरिए देशभर के 1.64 लाख से अधिक डाकघरों में KYC वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट कलेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस कदम से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के निवेशकों को काफी सुविधा मिलेगी और म्यूचुअल फंड में निवेश करना और आसान होगा।
KYC क्या है और क्यों जरूरी होता है?
KYC यानी ‘Know Your Customer’ एक पहचान सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें ग्राहक से उनका पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट) और पते का प्रमाण (जैसे बिजली/पानी का बिल) लिया जाता है। इसका मकसद धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को रोकना और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाना होता है।
म्यूचुअल फंड में KYC से जुड़े नए नियम
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 1 अप्रैल 2025 से पैन और आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने पहले बिना इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के KYC कराया था, तो अब नए निवेश से पहले दोबारा KYC कराना आवश्यक होगा।
अपना KYC स्टेटस ऐसे चेक करें?
- सबसे पहले अपने म्यूचुअल फंड या रजिस्ट्रार (जैसे CAMS या KFintech) की वेबसाइट पर जाएं
- ‘KYC स्टेटस’ लिंक पर क्लिक करें
- 10 अंकों का अपना पैन नंबर दर्ज करें
- अब स्क्रीन पर KYC स्टेटस – Validated, Registered, On Hold या Rejected दिखेगा

Facebook



