Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को जगमग होगा गरीबों का घर, गांव-गांव तक पहुंचेगा 5 लाख दिये

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को जगमग होगा गरीबों का घर, गांव-गांव तक पहुंचेगा 5 लाख दिये

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को जगमग होगा गरीबों का घर, गांव-गांव तक पहुंचेगा 5 लाख दिये

Ram Mandir Pran Pratishtha

Modified Date: January 8, 2024 / 11:08 am IST
Published Date: January 8, 2024 11:08 am IST

त्रिलोक चन्द/बुलंदशहर: Ram Mandir Pran Pratishtha 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल भव्य गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर देश और प्रदेश भर में दीए जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की है। लोग 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाएंगे, इसी क्रम में बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ अतुल तेवतिया 22 जनवरी 2024 को गरीबों के भी घरों को रोशन करने की कवायद शुरू कर दी है। बाकायदा राम नाम लिखें 5 लाख दिए, बाती, और तेल गरीब परिवारों को वितरित करना शुरू कर दिया है।

Read More: Raipur Cahakuabaji News: कुछ ही घंटो के भीतर रायपुर में दो-दो चाकूबाजी की वारदात.. एक की मौत तो 3 घायल, दहशत में इलाके के लोग

Ram Mandir Pran Pratishtha यूपी के बुलंदशहर से 22 जनवरी को अयोध्या जाने में असमर्थ गरीब व असमर्थ लोगों के लिए जिला पंचायत अध्यक्षा अंतुल तेवतिया ने राम लिखे 5 लाख मिटटी के दिए बनवाये है। जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा गांव-गांव व घर-घर जाकर गरीब व असमर्थ परिवारों को दिए जलाने के लिए दिए, तेल व बाती का वितरण किया जा रहा है।

 ⁠

Read More: Nand Kumar Baghel: विवादों से घिरे रहे नंद कुमार बघेल.. धुर ब्राम्हण विरोधी छवि.. ताउम्र की बहुजन समाज की वकालत

जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने मिलेट्स भोज एवं पत्रकार मिलन कार्यक्रम का गुलावठी में आयोजन किया। कार्यक्रम में लोगों को सरसों का तेल, बाती और दीया वितरण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने कहा कि बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जो दीया नहीं जला सकते हैं और अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, उस दिन सभी लोगों से दिवाली की तरह घर पर दीये जलाने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो दीये नहीं जला सकते उनके लिए दिये, सरसों का तेल वितरण करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्होंने राम लिखे 5 लाख दिए बनाने का ऑर्डर दिया। आज से घर-घर जाकर दिये, सरसों का तेल व बाती वितरण की शुरुआत की गई है। जिससे सभी लोग दिवाली की तरह अपने घर पर दीया जला सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।