पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार; युवती की मौत, चार लोग घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार; युवती की मौत, चार लोग घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार; युवती की मौत, चार लोग घायल
Modified Date: July 22, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: July 22, 2025 12:29 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार एक युवती की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता अपने पिता की अंतिम क्रिया के बाद कार से परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे तभी रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार दिशा (19) की मौत हो गई। इसके अलावा दिलीप की पत्नी रुचि, बेटे स्वास्तिक व आदित्य और पूनम गुप्ता घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में