एटा में तालाब में मवेशियों के अवशेष मिले, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

एटा में तालाब में मवेशियों के अवशेष मिले, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 12:15 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 12:15 AM IST

एटा (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) एटा जिले के जलेसर कस्बे में एक इंटर कॉलेज के मैदान के पास बने पोखर में मवेशियों के अवशेष पाये जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जलेसर कस्बे के एमजीएम इंटर कॉलेज मैदान के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शाम को तालाब में एक मवेशी का कटा हुआ सिर और पैर उतराते हुए देखा और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय को सूचित किया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे वार्ष्णेय ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

कार्यवाहक थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने कहा कि अंधेरे के कारण अवशेषों को निकालने में बाधा आई। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित