ढाका, 20 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के सिलहट में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए किए गए हैं ताकि ‘‘कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके।’’
‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हादी की बृहस्पतिवार को हुई मौत के बाद, गणो अधिकार परिषद ने सहायक उच्चायोग कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी।
पिछले साल के छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के एक प्रमुख नेता हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए एक उम्मीदवार थे।
भाषा सुभाष राजकुमार
राजकुमार