दुखद: भीषण सड़क हादसे में CBI के हेड कांस्टेबल की मौत, पत्नी और तीन बच्चे घायल
CBI हेड कांस्टेबल की पत्नी और तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, CBI head constable death in accident
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), लखनऊ के सीबीआई कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को सुबह हुई इस दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की पत्नी और तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ भूमाफियाओं ने किया प्राचीन गणेश शिव मंदिर पर कब्जा, SDM कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे 81 साल पुजारी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र के गांव आलियापुर निवासी 50 वर्षीय संजीव यादव लखनऊ की केंद्रीय बल कॉलोनी अलीगंज में रहते थे। वह दो दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बकेवर आए थे।
यह भी पढ़ें: खूब चला साहा और गिल का बल्ला, मुंबई इंडियंस को नसीब हुई दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को दी 5 रनों से मात…
शनिवार को सुबह लखनऊ लौटते समय उनकी कार आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मार्ग विभाजक से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई ।
नारायण ने बताया कि यादव की पत्नी सुनीता और तीन बच्चों को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 6 साल से बंद है सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति, आखिर कब तक करना होगा इंतजार?

Facebook



