सीजेआई ने उत्तर प्रदेश में छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास किया

सीजेआई ने उत्तर प्रदेश में छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास किया

सीजेआई ने उत्तर प्रदेश में छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास किया
Modified Date: January 17, 2026 / 01:27 pm IST
Published Date: January 17, 2026 1:27 pm IST

चंदौली (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया के एकीकृत न्यायालय परिसरों का शनिवार को शिलान्यास किया।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने यहां चंदौली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास (भूमि पूजन) किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन न्‍यायालय परिसरों के निर्माण में करीब 1,500 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

 ⁠

चंदौली के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चंदौली में बनने वाले अदालत परिसर की लागत करीब 236 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 37 न्यायालय कक्ष, अधिवक्ताओं के चेंबर, न्यायिक अधिकारियों के आवास और जनपद न्यायाधीश का आवासीय भवन शामिल होंगे। यह परियोजना अप्रैल 2027 तक पूर्ण होने का अनुमान है।

इस मौके पर आदित्यनाथ ने सीजेआई सूर्यकांत को गुलदस्ता और स्‍मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने सीजेआई को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों- न्यायमूर्ति विक्रम नाथ एवं न्यायमूर्ति पंकज मित्तल समेत कई प्रमुख लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

भाषा आनन्द अरुणव संतोष सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में