बांदा के एसपी कार्यालय परिसर में किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट
बांदा के एसपी कार्यालय परिसर में किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट
बांदा (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) बांदा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बुधवार को किन्नरों के दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई और नग्न प्रदर्शन किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
उनके अनुसार बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किन्नरों के दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों ने नग्न प्रदर्शन कर आपस में मारपीट की। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते भी नजर आए।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया, “किन्नरों के दो समूह ने एसपी कार्यालय परिसर में नग्न प्रदर्शन किया और मारपीट की। उस समय आयुक्त का विदाई समारोह चल रहा था और नये आयुक्त के आगमन की तैयारी थी।”
आरोप है कि कई युवकों को किन्नर बनाया गया है।
शिवराज ने कहा, “यह मामला पिछले 15 दिन से चल रहा है। लेकिन अतर्रा थाने में किसी ने ऐसी कोई तहरीर नहीं दी कि उसे जबरन किन्नर समुदाय में शामिल किया गया है।”
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है, किन्नरों के दोनों पक्षों की तहरीर अतर्रा थाने भेजी गई है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज होगा।
इस बीच, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा, ‘‘हम जबरन बनाए गए किन्नर युवकों के साथ मंगलवार को एसपी कार्यालय गये थे और हमने ज्ञापन दिया था। अतर्रा के थाना प्रभारी मिले हुए हैं। यदि न्याय न मिला तो बड़ा आंदोलन होगा।’
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



