मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से किया एसआईआर में सहयोग देने का आह्वान
मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से किया एसआईआर में सहयोग देने का आह्वान
लखनऊ, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को निरंतर जागरुक रहने और सर्वोच्च योगदान देने का आह्वान किया है।
मंगलवार शाम एनेक्सी सभागार में विधायकों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने ज़ोर देकर कहा कि अगला एक महीना पूरी तरह से इसी काम के लिए समर्पित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और अपात्र का नाम सूची में दर्ज न हो। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना एक मजबूत और समावेशी लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया और यह पता लगाने को कहा कि किसने एसआईआर फॉर्म जमा किए हैं और किसने नहीं।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



