Qatar Emir India Visit: भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, आज राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में होंगे शामिल

Qatar Emir India Visit: भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, आज राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 07:56 AM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 08:47 AM IST

Qatar Emir India Visit| Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • भारत पहुंचे कतर के अमीर शेख तमीम
  • PM मोदी ने एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम का किया स्वागत
  • कतर के अमीर के साथ हाई लेवल डेलीगेशन भी आया भारत
  • राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में शामिल होंगे कतर के अमीर

Qatar Emir India Visit: नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचे। वह मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी परंपरा से हटकर, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यो में आधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश 

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने भाई, कतर के शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’ विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में हमारी बढ़ती साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।’’ बयान में कहा गया था कि कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

Read More: UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से.. सदन में उठेगी महाकुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग, इन मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी विपक्ष 

जारी बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-सानी से मुलाकात करेंगे। मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। बयान के अनुसार मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

Read More: CG Panchayat Election Result: निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव में भी भाजपा का जलवा, पहले चरण में इतने जिला पंचायत सदस्यों ने दर्ज की जीत 

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अल-सानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आ रहे हैं। कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे। भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कतर में रह रहा भारतीय समुदाय उस देश में सबसे बड़ा प्रवासी समूह है और ‘‘कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान की सराहना की जाती है।’’

 

कतर के अमीर भारत क्यों आए हैं?

कतर के अमीर भारत और कतर के बीच व्यापार, ऊर्जा सहयोग, निवेश और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आधिकारिक दौरे पर आए हैं।

कतर और भारत के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

बैठक में ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश, रक्षा साझेदारी और आपसी रणनीतिक संबंधों पर चर्चा होगी।

कतर का भारत के साथ कितना व्यापार होता है?

भारत और कतर के बीच 17 अरब डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार है, जिसमें गैस, पेट्रोलियम, और खाद्य उत्पाद शामिल हैं।

क्या कतर के अमीर किसी अन्य नेता से भी मिलेंगे?

हां, वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उनके डिनर में शामिल होंगे।

भारत-कतर संबंध क्यों महत्वपूर्ण हैं?

कतर भारत को प्राकृतिक गैस का बड़ा आपूर्तिकर्ता है और भारत में कतर के बड़े निवेश हैं। इसके अलावा, कतर में 8 लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं।