Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरे की डबल मार, शीतलहर से कांपे लोग, अगले दो दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरे की डबल मार, शीतलहर से कांपे लोग, अगले दो दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरे की डबल मार, शीतलहर से कांपे लोग, अगले दो दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather Update

Modified Date: December 20, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी के कई जिलों में घना कोहरा, दृश्यता 50 मीटर से कम
  • 22 दिसंबर तक कोहरे और 24 दिसंबर तक ठंड का अनुमान
  • लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में अलर्ट

लखनऊ: UP Weather Update उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया और चेतावनी दी गयी कि अगले दो दिनों तक प्रतिकूल मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

UP Weather Update लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जिलों में दृश्यता में भारी गिरावट आई। बयान के मुताबिक, आगरा हवाई अड्डे, प्रयागराज, कानपुर (हवाई अड्डा), बरेली, झांसी और कई अन्य स्थानों पर बहुत घना कोहरा देखा गया तथा दृश्यता 50 मीटर से कम रह गयी।

आईएमडी ने बताया कि कई जिलों में, विशेष रूप से पश्चिमी, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 दिसंबर तक कई जिलों में देर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है जबकि कुछ इलाकों में 24 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रह सकती है।

 ⁠

आईएमडी ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ़ और मथुरा सहित कई जिलों में घने कोहरे का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को, विशेष रूप से सुबह के समय, सावधानी बरतने की सलाह दी है और अधिकारियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।

इन्हें भी पढ़े:-


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।