प्रेम संबंधों को लेकर दो गुटों में संघर्ष, एक युवक की चाकू मारकर हत्या

प्रेम संबंधों को लेकर दो गुटों में संघर्ष, एक युवक की चाकू मारकर हत्या

प्रेम संबंधों को लेकर दो गुटों में संघर्ष, एक युवक की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: September 30, 2025 / 11:30 am IST
Published Date: September 30, 2025 11:30 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी क्षेत्र में प्रेम संबंधों को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ले में सोमवार देर रात एक लड़की से प्रेम संबंधों को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में चाकू लगने से शिवा (20) और ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में