वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने नामांकन दाखिल किया

वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने नामांकन दाखिल किया

वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: May 10, 2024 / 11:01 pm IST
Published Date: May 10, 2024 11:01 pm IST

वाराणसी (उप्र), 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने शुक्रवार को यहां जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार सुबह बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर साइकिल से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे।

उन्‍होंने जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। वाराणसी में प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद नरेन्द्र मोदी के मुकाबले अजय राय तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 ⁠

राय ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भी मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ा था और दोनों बार तीसरे स्थान पर रहे थे।

अजय राय वाराणसी जिले से पांच बार विधानसभा सदस्य और उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

वाराणसी लोकसभा सीट पर 2014 आम चुनाव में दूसरे स्थान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 2019 में समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव रहीं थीं।

इस बार सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

लहुराबीर पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अजय राय ने संवादाताओं से कहा कि काशी का बेटा और काशी का लाल, काशी की जनता के साथ नामांकन करने जा रहा है।

राय ने कहा, ”भाजपा के शासन काल में जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। जनता अपने गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाने में असमर्थ है। इसलिए अब जनता के पास साइकिल से चलने का ही विकल्प बचा है।” उन्होंने कहा कि ”समाजवादी पार्टी की सवारी भी साइकिल है।”

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि वे (नरेन्द्र मोदी) गुलाब का फूल बरसाकर रोडशो करेंगे। हम साइकिल वाले सड़क पर चलेंगे। भाजपा पार्टी ड्रोन से विकास दिखा रही है। हम साइकिल से चलकर जनता को सड़कों पर भाजपा के विकास का असली चेहरा दिखाएंगे।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में