कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी: अजय राय

कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी: अजय राय

कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी: अजय राय
Modified Date: January 3, 2026 / 05:27 pm IST
Published Date: January 3, 2026 5:27 pm IST

लखनऊ, तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने देवरिया कारागार में बंद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और इस कथित अन्याय के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाती रहेगी।

देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बृहस्पतिवार शाम से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराए हैं।

राय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर देवरिया जेल में आमरण अनशन पर हैं। वह पुलिस से सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की मांग कर रहे हैं, ताकि उनके साथ हुए पुलिसिया अपराध का सच सामने आ सके, लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस सबूत देने से इनकार कर रही है।’’

 ⁠

राय ने आरोप लगाया, ‘‘जो बाहुबली, कोडीन माफिया, अवैध खनन करने वाले और खुलेआम धमकियां देने वाले हैं, वे आजाद घूम रहे हैं, जबकि एक ईमानदार पूर्व आईपीएस अधिकारी को 25 साल पुराने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल में ठूंस दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेल में भी उनके साथ बदसलूकी और उत्पीड़न जारी है। उनकी हालत बेहद नाजुक है और जान पर बन आई है, फिर भी सत्ता और सिस्टम चुप हैं।’’

राय ने कहा, ‘‘यह भाजपा की ‘डबल इंजन’ नहीं, बल्कि ‘डबल स्टैंडर्ड’ (दोहरा रुख वाली) सरकार है, जो सच बोलने वालों को कुचलती है और अपराधियों को संरक्षण देती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता का अमिताभ कोई भी हो सकता है, लेकिन इतिहास का अमिताभ वही होता है, जो भ्रष्ट और जातिवादी व्यवस्था के सामने झुकता नहीं।’’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाती रहेगी।’’

अमिताभ ठाकुर पर 1999 में पुरवा औद्योगिक एस्टेट में जमीन के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर उनकी पत्नी के नाम से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी शामिल है। इसी मामले में उन्हें दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में