Public Holiday News 2026: बुद्ध पूर्णिमा, जन्माष्टमी सहित इन त्योहारों में नहीं मिलेगी छुट्टी, रमजान और ईद-उल-फितर की छुट्टियों में भी कटौती, नोटिफिकेशन जारी
Public Holiday News 2026: बुद्ध पूर्णिमा, जन्माष्टमी सहित इन त्योहारों में नहीं मिलेगी छुट्टी, रमजान और ईद-उल-फितर की छुट्टियों में भी कटौती, नोटिफिकेशन जारी
Public Holiday News 2026: बुद्ध पूर्णिमा, जन्माष्टमी सहित इन त्योहारों में नहीं मिलेगी छुट्टी, रमजान और ईद-उल-फितर की छुट्टियों में भी कटौती / Image
- हत्वपूर्ण त्योहारों पर मिलने वाली अनिवार्य सरकारी छुट्टियां खत्म
- सरकारी कार्यालय और स्कूल खुले रखने का आदेश दिया गया
- सरकार पर इतिहास मिटाने के आरोप लग रहे
ढाका: Public Holiday News 2026 हिंदू धर्म में व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म के लोग ना सिर्फ साल भर त्योहार मनाते हैं बल्कि पूरे धूमधाम से जश्न की तरह सेलीब्रेट करते हैं। भारत सहित कई देशों में सरकार की ओर से हिंदुओं के त्योहारों पर खास छुट्टी दी जाती है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि साल 2026 में सरस्वती पूजा, बुद्ध पूर्णिमा, जन्माष्टमी, महालया पर मिलने वाली छुट्टियों को खत्म कर दिया है। यानि इन दिनों में भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।
इन त्योहारों में नहीं मिलेगी छुट्टी
Public Holiday News 2026 बांग्लादेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सरस्वती पूजा, बुद्ध पूर्णिमा, जन्माष्टमी, महालया जैसे त्योहारों के दिनों में देश के सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। वहीं, सरकार के इस आदेश के बाद कई लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। बेशक, रमजान और ईद-उल-फितर के दौरान छुट्टियां दी जाती हैं, लेकिन पहले के मुकाबले दिनों की संख्या कम हो गई है। वहीं, कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बार यूनुस सरकार बांग्लादेश के इतिहास से भाषा आंदोलन को मिटाने की कोशिश कर रही है।
भाषा दिवस की छुट्टी
हालांकि यूनुस सरकार के करीबी लोगों का दावा है कि इस साल 21 फरवरी शनिवार है। बांग्लादेश में शुक्रवार और शनिवार पहले से ही वीकली हॉलिडे होते हैं, इसलिए, सरकारी नोटिफिकेशन में भाषा दिवस का अलग से जिक्र नहीं किया गया। 2025 में, 21 फरवरी शुक्रवार है, बांग्लादेश में वीकली सरकारी छुट्टी है, लेकिन तब भी सरकारी छुट्टी के नोटिफिकेशन में उस दिन को भाषा दिवस की छुट्टी के तौर पर बताया गया।
ये भी पढ़ें
- Indore Water News: इंदौर में दूषित पानी मामले को लेकर बवाल, आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस, धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी और महिलाएं गिरीं
- Venezuela-America War News: एक के बाद एक धमाकों से थर्राया काराकस, अमेरिका ने वेनेजुला के इन 4 शहरों में की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले- हमारे कब्जे में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी

Facebook



