संभल में सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने जांच शुरू की

संभल में सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने जांच शुरू की

संभल में सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने जांच शुरू की
Modified Date: January 24, 2026 / 11:27 am IST
Published Date: January 24, 2026 11:27 am IST

संभल (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली स्थित आवास में एक सिपाही ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुन्नौर कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात कोतवाली में ही बने एक कमरे में आरक्षी लिपिक आशीष वर्मा (23) ने रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मुआयना किया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द अमित सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******