गोंडा में इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में दंपति गिरफ्तार

गोंडा में इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में दंपति गिरफ्तार

गोंडा में इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में दंपति गिरफ्तार
Modified Date: December 21, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: December 21, 2025 2:45 pm IST

गोंडा (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) गोंडा जिले में एक इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव (25) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अजीत सिंह और उनकी पत्नी सोनल सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया है जिन पर ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

रावत ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी सोनल सिंह ने पहले अपने पड़ोसी अभिषेक पर ब्लैकमेल के जरिए धन मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अभिषेक को जेल भेज दिया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोप है कि जेल से छूटने के बाद अजीत सिंह और उसकी पत्नी सोनल सिंह ने अभिषेक को ब्लैकमेल कर उससे रुपये की मांग की जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर अभिषेक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दंपति को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अभिषेक के परिजनों का आरोप है कि सोनल सिंह और उसके पति अजीत सिंह ने उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने की कोशिश की थी। जब अभिषेक ने रुपये देने से इनकार किया, तो दंपति ने उसे झूठे मामले में फंसा दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम नेत्रपाल खारी

खारी


लेखक के बारे में