शामली जिले से भागे प्रेमी जोड़े ने जहर खाया, नाबालिग प्रेमिका की मौत

शामली जिले से भागे प्रेमी जोड़े ने जहर खाया, नाबालिग प्रेमिका की मौत

शामली जिले से भागे प्रेमी जोड़े ने जहर खाया, नाबालिग प्रेमिका की मौत
Modified Date: September 15, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: September 15, 2025 8:39 pm IST

मुज़फ़्फ़रनगर (उप्र) 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव से भागे कथित प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की जिसमें नाबालिग प्रेमिका की एक अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तेजपाल (35) गांव की 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ रविवार को फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बागपत जिले में दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, बाद में किशोरी की मौत हो गई, जबकि तेजपाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

 ⁠

शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनपी सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि बागपत ज़िले में गंभीर हालत में मिले इस प्रेमी जोड़े को मेडिकल कॉलेज मेरठ ले जाया गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में