उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकशी में लिप्त बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से घायल हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, बदमाश की पहचान नवाब उर्फ नवाबुद्दीन के रूप में हुई है।
उसने बताया कि पुलिस को सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को सूचना मिली थी कि नहर पटरी मार्ग पर एक बाग के पास कुछ लोग गोकशी की तैयारी कर रहे हैं जिसके बाद सरधना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।
पुलिस ने बताया कि खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में नवाब के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक गाय, रस्सी, गोकशी के उपकरण, एक .315 बोर का तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
उसने बताया कि फरार आरोपी सरधना के इस्लामाबाद का निवासी वसीम उर्फ काना और एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नवाब पर मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के थानों में गोकशी, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास समेत कुल 14 जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा सं सलीम खारी
खारी

Facebook



