बिजली ठीक करने आता था लाइनमैन, हो गई पहचान तो बेटी को बना लिया हवस का शिकार, मां ने दर्ज कराई FIR
बिजली ठीक करने आता था लाइनमैन, हो गई पहचान तो बेटी को बना लिया हवस का शिकार, Dalit girl raped in Mahoba, youth arrested Latest Up News
Gang Rape With Women In Rewa/ Image Credit : IBC24 FILE PHOTO
बांदा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में एक दलित किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नागेंद्र कुमार नागर ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार की रात वह अपने छोटे बेटे के साथ सो रही थी, करीब दो बजे जगी तो उसकी 16 साल की बेटी घर में नहीं थी। उसने रात भर अपनी बेटी को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसएचओ ने बताया कि रविवार सुबह उसकी बेटी डरी-सहमी घर पहुंची और मां से पूरी घटना बताई। इसके बाद थाने में परसहा गांव के रहने वाले युवक अर्जुन कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो अधिनियम एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नागर ने कहा कि पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अर्जुन कुशवाहा बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है और वह अक्सर पीड़िता के गांव बिजली ठीक करने आता रहा है, जिससे उसकी जान-पहचान हो गई थी। पुलिस के अनुसार, उसने (आरोपी ने) शनिवार की रात पीड़िता को फोन कर घर से बाहर बुलाया और फिर एक सरकारी ट्यूबवेल परिसर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सीय जांच कराई गई है और आरोपी युवक को रविवार की शाम उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार को संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Facebook



