मऊ में हमले के कुछ दिन बाद दलित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
मऊ में हमले के कुछ दिन बाद दलित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
मऊ (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) मऊ जिले के रामपुरा पुलिस थानाक्षेत्र में 25 नवंबर को हुए हमले में घायल 35 साल के एक दलित व्यक्ति की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौत के बाद, एहतियात के तौर पर रामपुरा पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान बलिया जिले के उभांव पुलिस थानाक्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले समीर कुमार के रूप में हुई है।
समीर के भाई सुमित कुमार ने आरोप लगाया था कि 25 नवंबर की शाम को, एक चार पहिया वाहन में सवार चार नामजद लोगों और दो अज्ञात व्यक्तियों ने मयारी गांव के पास एक नहर के पास समीर पर बेरहमी से हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था और समीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर, परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और समीर को मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब उसकी हालत बिगड़ी, तो उसे वाराणसी के एक ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया, जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के लगभग 12 दिन बाद 7 दिसंबर को पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के प्रावधानों सहित संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि समीर पर कथित तौर पर रॉबिन सिंह और उसके गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई ना करने के लिए थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘रामपुरा थाना प्रभारी कंचन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर जांच में वह दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook



