अमेठी में दलित व्यक्ति का शव मिला

अमेठी में दलित व्यक्ति का शव मिला

अमेठी में दलित व्यक्ति का शव मिला
Modified Date: April 20, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: April 20, 2025 7:10 pm IST

अमेठी (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड नंबर 5 निवासी चंद्र कुमार कोरी उर्फ बब्बन (40) का शव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के कार्यालय के पास से मिला। चंद्र कुमार दिल्ली में रह रहा था और कुछ दिन पहले ही वहां से घर आया था।

गौरीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में