बांदा में दलित किशोरी से बलात्कार, मामला दर्ज

बांदा में दलित किशोरी से बलात्कार, मामला दर्ज

बांदा में दलित किशोरी से बलात्कार, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: February 13, 2022 1:22 pm IST

बांदा, 13 फरवरी (भाषा) बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम एक 13 साल की दलित किशोरी से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने रविवार को बताया कि मरका थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम खेत में गयी 13 साल की दलित किशोरी से कथित बलात्कार की घटना घटित हुई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अल्लू यादव के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो और एससीएसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सीओ ने बताया कि पीड़िता को रविवार को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में