Bulandshahr Road Accident News: बुलंदशहर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 9, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
Bulandshahr Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath
- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
- सीएम योगी ने मृतक के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
बुलंदशहर: Bulandshahr Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत की। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को समुचित उपचार करने का निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान भी किया है। सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपएके वित्तीय मुआवजे की घोषणा की है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर में हुई थी भिड़ंत
Bulandshahr Road Accident News: डीएम श्रुति ने बताया कि, “आज सुबह एक ट्रॉली और टैंकर की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है। दस लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि दो मरीजों की हालत गंभीर है। घायलों का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। सरकार घायल लोगों का इलाज करा रही है।”
मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया, “सुबह सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी है। यह ट्रैक्टर ट्रॉली कासगंज की तरफ से आ रही थी, जिसमें करीब 61 लोग सवार थे। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।” बुलंदशहर पुलिस के अनुसार, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक अभी भी फरार है।
मृतकों की हुई पहचान
Bulandshahr Road Accident News: डीआईजी नैथानी ने आगे कहा, “और बचाव संबंधी अन्य सभी कार्रवाई डीएम और एसएसपी की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। और सभी टीमें, प्रशासन और पुलिस यहाँ यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं कि जो भी बचाव और उपचार कार्य आवश्यक है, उसे यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से किया जाए।” टैंकर और टैक्टर ट्रॉली में टक्कर में मरने वाले इस प्रकार हैं। मरने वालों में लेखराज (40), योगेश (50), विनोद (45) शिवांश (6) मोची (40) धनीराम (40), राम बेटी (65), चांदनी (12), ईपू बापू (40) शामिल है।
सीएम योगी ने जताया था दुख
Bulandshahr Road Accident News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर सड़क दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की । एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Facebook



