राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जिरह हुई पूरी, अगली सुनवाई 24 फरवरी को

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जिरह हुई पूरी, अगली सुनवाई 24 फरवरी को

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जिरह हुई पूरी, अगली सुनवाई 24 फरवरी को
Modified Date: February 11, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: February 11, 2025 1:28 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 11 फरवरी (भाषा)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई।

परिवादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब 24 फ़रवरी को मामले में अदालत सुनवाई करेगी जहां गवाह से जिरह होगी।

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मान हानि का परिवाद एमपी/एमएलए अदालत में दर्ज कराया था।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वह आहत हुए हैं।

इस मामले में अदालत में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली। राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। इसके बाद फरवरी 2024 में राहुल गांधी अदालत में हाजिर हुए थे।

विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी। बीती 26 जुलाई को राहुल गांधी अदालत में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।

भाषा सं. जफर प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में