सनातन संस्कृति को मिटाने की साजिश कर रही द्रमुक सरकार: दिनेश शर्मा
सनातन संस्कृति को मिटाने की साजिश कर रही द्रमुक सरकार: दिनेश शर्मा
लखनऊ/तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 17 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर सनातन संस्कृति को मिटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक शर्मा ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर सनातन धर्म को मिटाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्रियों के सनातन के प्रति घोर आपत्तिजनक बयान उनकी मंशा को जाहिर करते हैं।
शर्मा ने कहा कि मंत्रियों द्वारा सनातन की तुलना कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से करना सनातन संस्कृति को मानने वालों का अपमान है।
तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पिछले साल सितंबर में चेन्नई के कामराजार एरिना में आयोजित ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ में सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था, ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’’
भाजपा राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने तमिलनाडु को हिन्दू संस्कृति का प्रमुख केन्द्र बताते हुए कहा कि ऐसे प्रदेश की जमीन पर सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस प्रदेश के लोगों ने आज तक अपनी संस्कृति और भाषा को काफी सहेजकर रखा है। शर्मा ने कहा कि देश में जब तक हिन्दू बहुसंख्यक है तब तक भारत की सनातन संस्कृति का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
तमिलनाडु सरकार पर केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता की तरक्की द्रमुक सरकार को पसंद नहीं आती है। राज्य के लोगों तक केन्द्रीय योजनाओं का लाभ ठीक से नहीं पहुच पा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार का लक्ष्य है कि तामिलनाडु भी विकसित राज्य बने और यहां के लोग तरक्की कर सकें। इसके लिए केन्द्र सरकार तमाम योजनाएं चला रही है।
शर्मा ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार होना जरूरी है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पद्मपुराण के वैष्णो खंड में भक्ति देवी का वर्णन है जहां राम हैं, कृष्ण हैं, भगवान विश्वनाथ हैं, वहां भक्ति का वास है। भागवत महापुराण के दशम स्कंध में द्रविड़ देशवासियों की प्रशंसा की गई है। शैव संप्रदाय का वैष्णव से गहरा संबंध है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में हर साल तमिल संगमम आयोजित कराते हैं।
शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया।
इसके पूर्व, शर्मा ने विश्व प्रसिद्ध श्री रंगनाधर मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ पूजन अर्चन करके नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद मांगा।
भाषा सलीम संतोष
संतोष

Facebook



