‘इन्वेस्ट यूपी’ के पूर्व सीईओ के खिलाफ धनशोधन मामले में ईडी ने लखनऊ में छापेमारी की

‘इन्वेस्ट यूपी’ के पूर्व सीईओ के खिलाफ धनशोधन मामले में ईडी ने लखनऊ में छापेमारी की

‘इन्वेस्ट यूपी’ के पूर्व सीईओ के खिलाफ धनशोधन मामले में ईडी ने लखनऊ में छापेमारी की
Modified Date: August 7, 2025 / 12:06 pm IST
Published Date: August 7, 2025 12:06 pm IST

लखनऊ, सात अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी और ‘इन्वेस्ट यूपी’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कथित बिचौलिए निकांत जैन से जुड़े शहर में चार परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जैन ने प्रकाश की ओर से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि जैन के घर के अलावा, उससे और उसके परिवार के सदस्यों से संबंधित कंपनियों के कार्यालयों के रूप में पंजीकृत दो परिसरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उस होटल में भी छापे मारे जा रहे हैं जिसमें उसके परिवार के सदस्य संयुक्त निदेशक हैं।

इससे पहले जैन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारी प्रकाश को इस साल मार्च में उस समय निलंबित कर दिया था जब सौर उद्योग के एक निवेशक ने जैन पर परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में