फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार जब्त…
Eight members of gang making fake arms license arrested, arms recovered in huge quantity : : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सर्विलांस टीम ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर दुकानों से फैक्ट्री-निर्मित असलहे खरीदने...
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सर्विलांस टीम ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर दुकानों से फैक्ट्री-निर्मित असलहे खरीदने वाले गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों के पास से आधा दर्जन बंदूकों समेत भारी मात्रा में कारतूस, एक तमंचा तथा अवैध शस्त्र लाइसेंस भी बरामद किये गये हैं।
Read more : iPhone 13 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 30 हजार तक सस्ता खरीद सकते हैं आप, जानिए पूरे ऑफर्स
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों को संकिसा रोड, पखना रेलवे अंडरपास के निकट ग्राम बनकटी प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मेरापुर थाने के ग्राम पकड़िया निवासी महाराज सिंह, नेम सिंह उर्फ गंभीर यादव, ग्राम तिलियानी निवासी अवधेश यादव, उमेश यादव, ग्राम रूपनगर निवासी गजेंद्र यादव, निशान सिंह यादव और मैनपुरी कोतवाली बेवर के ग्राम चंदनपुर निवासी सुभाष यादव तथा कोतवाली बेवर के ग्राम धर्मनेर निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार किया है।
Read More : लाल सिंह चड्ढा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले देश के एकलौते एक्टर बने आमिर खान…
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 बोर की पांच एक नाली बंदूक, 12 बोर की एक दोनाली बंदूक, 23 कारतूस 12 बोर, 315 बोर का तमंचा, एक खाली कारतूस, आधा दर्जन शस्त्र बनाने एवं नवीकरण से संबंधित मोहरें, 12 अवैध शस्त्र लाइसेंस तथा 10 अधूरे लाइसेंस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि ये शातिर लोग अवैध रूप से शस्त्र लाइसेंस बनाते थे और उसी लाइसेंस से दुकानों से कारखानों में बनी बंदूके खरीदते थे और जरूरत पड़ने पर स्वयं ही लाइसेंस का नवीनीकरण भी करते थे।

Facebook



