लुटेरे को पकड़ने गई पुलिस पर हमले के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लुटेरे को पकड़ने गई पुलिस पर हमले के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लुटेरे को पकड़ने गई पुलिस पर हमले के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: August 11, 2021 4:04 pm IST

बुलंदशहर, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कथित लुटेरे को पकड़ने गई टीम पर हमला करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की टीम ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदरू गांव में लूटपाट के मामले में वांछित फुरकान को उसके घर पर पकड़ लिया कि तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला किया और आरोपी को लेकर भाग निकले।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा, ‘‘सात-आठ लोग पीछे से आए और आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर ले गए।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि फुरकान समेत अन्य लोग भाग निकलने में कामयाब रहे।

पुलिस ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में