बांदा में बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बांदा में बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बांदा में बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: October 22, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: October 22, 2025 7:11 pm IST

बांदा (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

बांदा नगर क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) माविस टाक ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में कुछ लोगों ने मुन्ना यादव (62) नामक बुजुर्ग को गोली मार दी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 ⁠

सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास है और दोनों के बीच पुरानी रंजिश की बात भी सामने आयी है।

टाक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में