भदोही में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

भदोही में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

भदोही में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
Modified Date: January 9, 2026 / 10:23 am IST
Published Date: January 9, 2026 10:23 am IST

भदोही (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) भदोही में एम्बुलेंस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार शाम जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में राजपुरा बालू मंडी के पास उस वक्त हुआ, जब जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह गांव निवासी भोला गौतम (70) मोटरसाइकिल से भदोही के एक निजी नेत्र अस्पताल जा रहे थे।

थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि तभी एक एम्बुलेंस ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी और एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाराणसी पहुंचने के बाद उसी रात करीब नौ बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम वाराणसी में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से एंबुलेंस चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गौतम ने हाल में भदोही स्थित श्याम लाल मेमोरियल नेत्र अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन कराया था और नियमित जांच के लिए अस्पताल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

भाषा सं. जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में