Traffic Month: बिना हेलमेट स्कूल-कॉलेज में नहीं मिलेगा प्रवेश, शैक्षणिक संस्थानों को सख्ती से पालन कराने के आदेश

Noida News: अब जिले के किसी भी स्कूल या कॉलेज में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह नियम विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है और ट्रैफिक अनुशासन को बढ़ावा देने में मदद करेगा

Traffic Month: बिना हेलमेट स्कूल-कॉलेज में नहीं मिलेगा प्रवेश, शैक्षणिक संस्थानों को सख्ती से पालन कराने के आदेश

Traffic Month Noida News ,image source: Photo Credit: M. VEDHAN

Modified Date: November 1, 2025 / 11:51 pm IST
Published Date: November 1, 2025 11:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अवैध पार्किंग और जाम पर विशेष अभियान
  • पुलिस की अपील – नियमों का पालन करें
  • बिना हेलमेट स्कूल-कॉलेज में प्रवेश नहीं

नोएडा:  Traffic Month, हर वर्ष की तरह इस बार भी नवंबर माह को ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। नोएडा में 2025 के ‘यातायात माह’ का शुभारंभ सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एक विचार गोष्ठी से हुआ। इस मौके पर नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन, विभिन्न आरडब्ल्यूए और सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यातायात रैली से हुई शुरुआत

विचार गोष्ठी के बाद यातायात माह का आगाज एक भव्य रैली के साथ किया गया, जिसे ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में यातायात पुलिसकर्मी, मार्शल मोटरसाइकिलें, ‘मिशन शक्ति’ अभियान से जुड़ी महिलाएं और प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों की एलईडी प्रचार गाड़ियां शामिल थीं। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया।

नोएडा पुलिस ने घोषणा की कि पूरे महीने सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। ज्वाइंट सीपी मिश्रा ने बताया कि स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान’ चलाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

 ⁠

बिना हेलमेट स्कूल-कॉलेज में प्रवेश नहीं

ज्वाइंट सीपी मिश्रा ने कहा कि अब जिले के किसी भी स्कूल या कॉलेज में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह नियम विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है और ट्रैफिक अनुशासन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस निर्देश का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

अवैध पार्किंग और जाम पर विशेष अभियान

नोएडा में अवैध पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए यातायात माह के दौरान विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही सड़क इंजीनियरिंग में सुधार लाकर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस विभाग ने बताया कि शहर में ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है जहां सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य किए जाएंगे। वहीं प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए विशेष पुलिस टीम तैनात की जाएगी।

पुलिस की अपील – नियमों का पालन करें

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, गति सीमा और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। ज्वाइंट सीपी मिश्रा ने कहा, “नोएडा में सुरक्षित यातायात तभी संभव है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और नियमों का पालन करे।”

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com