Etah News: चार बच्चे छोड़ इंस्टाग्राम प्रेमी संग फरार हुई महिला, वापस मिली तो कोर्ट में रोते रहे ससुर और बच्चे, पीछे मुड़कर भी नहीं देखा
Etah women viral video : यूपी के एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। ससुर और पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद बरामद किया।
- इंस्टाग्राम पर प्यार, प्रेमी साथ फरार
- पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद बरामद किया
- एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग रफूचक्कर
एटा: Etah News: UP के एटा में 4 बच्चों की माँ मनीषा अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड मुकेश यादव निवासी बदायूँ संग फरार हो गई। 25 दिन बाद पुलिस ने मनीषा को ढूंढ लिया। अब SDM कोर्ट मे उसने साफ कह दिया वह मनीष के साथ ही रहेगी। पति भूप सिंह पर उसने शराब पीने का आरोप लगाया। माँ मनीषा अपने प्रेमी संग गई तो 4 बच्चे विहान (2), सचिन (3), निखिल (7) और बेटी प्राची (5) बिलख उठे। मगर माँ का दिल नहीं पसीजा। वह कोर्ट से ही प्रेमी संग चली गई।
Etah News: इंस्टाग्राम पर प्यार, प्रेमी साथ फरार
यूपी के एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। ससुर और पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद बरामद किया। महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। अब मैं उनके साथ में नहीं रहूंगी। SDM कोर्ट में ससुर- बच्चे रोते रहे लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें कि सबसे छोटा बेटा 2 बरस का है। वानौ वर्ष पूर्व युवती की एटा के झकरई गांव में शादी हुई थी। सात सालों से इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती चल रही थी।

Etah News:पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद बरामद किया
वहीं बच्चे व पति को छोड़ इंस्टाग्राम फ्रेंड संग घर बसाने वाली मनीषा का इंटरव्यू आ गया है। वह बता रही है 7 साल से प्रेमी के कांटेक्ट में थी, पति शराब पीता था, रात को दोस्तों को लेकर आता था, उसने अब प्रेमी को ही पति बना लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Petrol Diesel Price Today 5 November: देव दीवाली पर पेट्रोल 94.30 रुपये और और डीजल 82.45 रुपये प्रति लीटर हुआ, देखें आपके शहर में कितना फर्क पड़ा?
- Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी की डिग्री पर राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल, बोले- ‘उन्हे एक झूठी डिग्री मिली’
- Today Live News and Updates 05 nov 2025: अब से थोड़े देर में तिरेंगे के रंग में रंगेगा आसमान, एरोबेटिक सूर्य किरण टीम प्रदर्शन के लिए तैयार, उप राष्ट्रपति भी होने वाले हैं

Facebook



