Yadav Kathavachak Latest News/Image Credit: IBC24 File
Yadav Kathavachak Latest News: इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई और दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कथावाचक को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा इन कथावाचकों को लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किए जाने के बाद गांव की एक महिला ने इन पर छेड़खानी किए जाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, अब इस कथावाचक के दो-दो आधार कार्ड भी सामने आए हैं। इसकी भी जांच शुरू हो गई है।
यादव कथावाचक के दो आधार कार्ड
हैरानी की बात ये है कि, दोनों आधार कार्ड का नंबर एक ही है, उस पर एक ही व्यक्ति की फोटो भी लगी है, लेकिन उस पर नाम अलग-अलग है। पीड़ित महिला ने बताया कि हमारे यहां ये कथा कहने पहुंचे थे।जब हम लोग पहले दिन की कथा समाप्त होने के बाद भोजन करवा रहे थे उस समय कथावाचक ने उंगली पकड़कर हमारे साथ बदतमीजी की और छेड़खानी कर दी। तभी हमने अपने पति को बताया तो उसे समय वहां मौजूद लड़के आक्रोशित हो गए। हमने अभी पुलिस अधिकारी से इसकी शिकायत की है। यह लोग फर्जी तरीके से ब्राह्मण बनकर आए थे और आधार कार्ड भी फर्जी बनवा रखे थे।
कथावाचक ने महिला के साथ की छेड़छाड़
पीड़ित परीक्षित महिला के पति जयप्रकाश तिवारी का कहना है कि वो हरिद्वार में रहते हैं। प्राइवेट नौकरी करते हैं। हम लोगों को कुछ नहीं मालूम था, लेकिन जैसे ही शाम को उन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की। जैसे ही हम लोगों ने उनके साथ विरोध किया तो वह लोग धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि, हमारे संबंध अखिलेश यादव से है, हम तुम्हें घर से उठा लेंगे। उसी समय पता चला कि यह लोग यादव हैं।
Yadav Kathavachak Latest News: सच्चाई के आधार पर होगी कार्रवाई
पीड़ित महिला पति ने आगे कहा कि, मैं बाहर रहता हूं, मेरे बच्चे बाहर रहते हैं। हम लोग डर गए, उसके बाद वहां स्थानीय लड़कों ने उनके साथ जो किया वह ठीक नहीं था। अब हमने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, पीड़ित महिला ने कुछ बात बताई है। उस पर विवेचना हो रही है और सच्चाई के आधार पर कार्रवाई होगी।