Yadav Kathavachak Latest News: एक ही नंबर के दो आधार, लेकिन नाम अलग.. कथा खत्म होने के बाद महिला के साथ की थी गंदी हरकत, यादव कथावाचक मामले में बड़ा खुलासा

Yadav Kathavachak Latest News: एक ही नंबर के दो आधार, लेकिन नाम अलग.. कथा खत्म होने के बाद महिला के साथ की थी गंदी हरकत, यादव कथावाचक मामले में बड़ा खुलासा

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 02:24 PM IST
,
Published Date: June 25, 2025 2:24 pm IST
Yadav Kathavachak Latest News: एक ही नंबर के दो आधार, लेकिन नाम अलग.. कथा खत्म होने के बाद महिला के साथ की थी गंदी हरकत, यादव कथावाचक मामले में बड़ा खुलासा
HIGHLIGHTS
  • यादव कथावाचक मामले में बड़ा खुलासा
  • भोजने करने गए महिला को यहां की थी बदतमीजी
  • विरोध करने पर धमकी देने लगे थे कथावाचक

Yadav Kathavachak Latest News: इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई और दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कथावाचक को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा इन कथावाचकों को लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किए जाने के बाद गांव की एक महिला ने इन पर छेड़खानी किए जाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, अब इस कथावाचक के दो-दो आधार कार्ड भी सामने आए हैं। इसकी भी जांच शुरू हो गई है।

Read More:  Etawah Yadav Kathavachak News: ‘कथा कहने का अधिकार सिर्फ..’ यादव कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर ये क्या कह गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 

यादव कथावाचक के दो आधार कार्ड

हैरानी की बात ये है कि, दोनों आधार कार्ड का नंबर एक ही है, उस पर एक ही व्यक्ति की फोटो भी लगी है, लेकिन उस पर नाम अलग-अलग है। पीड़ित महिला ने बताया कि हमारे यहां ये कथा कहने पहुंचे थे।जब हम लोग पहले दिन की कथा समाप्त होने के बाद भोजन करवा रहे थे उस समय कथावाचक ने उंगली पकड़कर हमारे साथ बदतमीजी की और छेड़खानी कर दी। तभी हमने अपने पति को बताया तो उसे समय वहां मौजूद लड़के आक्रोशित हो गए। हमने अभी पुलिस अधिकारी से इसकी शिकायत की है। यह लोग फर्जी तरीके से ब्राह्मण बनकर आए थे और आधार कार्ड भी फर्जी बनवा रखे थे।

Read More: Sana Khan Mother Saeeda Dies: बिग बॉस की इस हसीना को लगा बड़ा झटका, मां के निधन से बुरी तरह टूटी, शेयर किया इमोशनल नोट 

कथावाचक ने महिला के साथ की छेड़छाड़

पीड़ित परीक्षित महिला के पति जयप्रकाश तिवारी का कहना है कि वो हरिद्वार में रहते हैं। प्राइवेट नौकरी करते हैं। हम लोगों को कुछ नहीं मालूम था, लेकिन जैसे ही शाम को उन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की। जैसे ही हम लोगों ने उनके साथ विरोध किया तो वह लोग धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि, हमारे संबंध अखिलेश यादव से है, हम तुम्हें घर से उठा लेंगे। उसी समय पता चला कि यह लोग यादव हैं।

Read More: Sholay New Version: 50 साल बाद देखने मिलेगी ‘ठाकुर’ के हाथों ‘गब्बर सिंह’ की मौत.. इस दिन होगी ‘शोले’ के नए वर्जन की स्क्रीनिंग 

Yadav Kathavachak Latest News: सच्चाई के आधार पर होगी कार्रवाई 

पीड़ित महिला पति ने आगे कहा कि, मैं बाहर रहता हूं, मेरे बच्चे बाहर रहते हैं। हम लोग डर गए, उसके बाद वहां स्थानीय लड़कों ने उनके साथ जो किया वह ठीक नहीं था। अब हमने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, पीड़ित महिला ने कुछ बात बताई है। उस पर विवेचना हो रही है और सच्चाई के आधार पर कार्रवाई होगी।