Sholay New Version: 50 साल बाद ‘गब्बर सिंह’ की जान लेते दिखेंगे ‘ठाकुर साहब’.. इस दिन होगी ‘शोले’ के नए वर्जन की स्क्रीनिंग
Sholay New Version: 50 साल बाद 'गब्बर सिंह' की जान लेते दिखेंगे 'ठाकुर साहब'.. इस दिन होगी ‘शोले’ के नए वर्जन की स्क्रीनिंग
Sholay New Version/Image Credit: youtube
- सेंसर बोर्ड ने तीन-चार दृश्यों को नहीं दी थी मंजूरी
- आपातकाल के दौरान गब्बर के मौत वाले सीन को नहीं दी थी मंजूरी
- ‘‘शोले’’ के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगी स्क्रीनिंग
Sholay New Version: मुंबई। हिंदी सिनेमा की हिट फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी के भतीजे शहजाद सिप्पी ने कहा कि उन्होंने फिल्म के नए संस्करण में छह मिनट के दृश्य और जोड़े हैं, जिसमें फिल्म का असली अंत भी शामिल है जब गब्बर सिंह की मौत हो जाती है। साल 1975 में आई इस फिल्म (Sholay) के मूल संस्करण में आखिरी में संजीव कुमार का निभाया ठाकुर का किरदार गब्बर की हत्या करके अपना बदला ले लेता है, लेकिन आपातकाल के दौरान सेंसर बोर्ड ने इस दृश्य में बदलाव कर दिए थे। तब रिलीज हुई फिल्म में ठाकुर घायल गब्बर को छोड़ देता है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है।
Read More: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बजा ‘सितारे जमीन पर’ का डंका.. पांचवे दिन तोड़ा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिकॉर्ड
सेंसर बोर्ड से नहीं मिली थी मंजूरी
शहजाद ने बताया कि, ‘‘1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। उस समय सेंसर बोर्ड ने तीन-चार दृश्यों को मंजूरी नहीं दी थी, जिसमें गब्बर सिंह की मौत वाला अंत भी शामिल है।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘फिल्म में ठाकुर तब एक आम नागरिक था और पुलिस अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हो चुका था तो उस वक्त सरकार नहीं चाहती थी कि कोई आम नागरिक कानून अपने हाथ में ले।’’ अब 50 साल बाद मूल दृश्य और फिल्म से हटाए गए अन्य अनदेखे दृश्य नए संस्करण में शामिल किए गए हैं, जिसे इटली के बोलोग्ना में सिनेमा रिट्रोवेटो फेस्टीवल में दिखाया जाएगा।
27 जून को होगी स्क्रीनिंग
फिल्म के नए संस्करण पर काम करने वाले शहजाद ने कहा कि, ‘नया संस्करण 15 अगस्त 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म से छह मिनट ज्यादा लंबा है। इस बार कुछ अतिरिक्त दृश्य होंगे। हम इसे गुप्त रखना चाहते हैं। हमने मूल दृश्यों के साथ यथासंभव सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश की है और कुछ भी नहीं काटा है। ‘‘शोले’’ के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसकी स्क्रीनिंग 27 जून को खुले आसमान के नीचे पियाजा मैगीगोर में होगी।
Read More: Sana Khan Mother Saeeda Dies: बिग बॉस की इस हसीना को लगा बड़ा झटका, मां के निधन से बुरी तरह टूटी, शेयर किया इमोशनल नोट
Sholay: सिनेमाघरों में कब रिलीज होगा नया वर्जन
फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अभिनय किया था। जय, वीरू, बसंती और ठाकुर जैसे लोकप्रिय पात्रों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित खलनायकों में से एक गब्बर सिंह और भरपूर संवादों और एक्शन दृश्यों के कारण यह फिल्म भारतीय फिल्म संस्कृति का अभिन्न अंग मानी जाती है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने तीन साल तक इसके नए संस्करण पर काम किया है। शहजाद सिप्पी ने कहा कि इस नए संस्करण को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Facebook



