हर दिन पति करता था इस बात के लिए परेशान, सास और ससुर भी देते थे साथ, महिला ने 11वीं मंजिल से कूद कर दे दी जान
हर दिन पति करता था इस बात के परेशान, सास और ससुर भी देते थे साथ, Every day husband used to trouble her about this, mother-in-law and father-in-law also supported her
Betul Hospital Me Engineer Ki Pitai
गाजियाबाद : जिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति मयंक त्यागी पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नंद ग्राम पुलिस के अनुसार, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरती ने शुक्रवार सुबह 11 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली । आरती के पिता राजीव त्यागी ने मयंक, उसके पिता विनोद और मां साधना पर दहेज से संबंधित गंभीर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरती ने आत्महत्या की है या उसके पति और ससुराल वालों ने उसे इमारत से फेंका है। नंद ग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

Facebook



