बुलंदशहर (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) बुलंदशहर जिले में कुछ लोगों के हमले में एक पूर्व विधायक के भतीजे की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में चार नामजद और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मृतक की पहचान पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) के रूप में हुई है। वह अपने भाई अकरम के साथ एक बाग की नाप करने गए थे, जहां आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के नीम खेड़ा गांव में डॉ. मुमताज का करीब 24 बीघे का बाग है और वह उस बाग को बेचना चाह रहे थे।
उन्होंने बताया कि बाग खरीदने के लिए सूफियान और अकरम ने भी उनसे बातचीत की थी।
एसएसपी ने बताया कि रविवार देर शाम साढ़े करीब सात बजे कादिर नाम के वकील के साथ दोनों भाई बाग की नाप के लिए गए थे और उसी बीच एक व्यक्ति आया और इन लोगों से बातचीत करने लगा और फिर इन दोनों की उससे कहासुनी होने लगी और उसके पीछे कुछ और लोग आ गए तथा वहां पर मारपीट शुरू हो गई, जिसमें सूफियान को गंभीर चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि घायल सूफियान को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अकरम को भी चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि कादिर को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान