फिरोजाबाद में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने खुदकुशी की

फिरोजाबाद में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने खुदकुशी की

फिरोजाबाद में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने खुदकुशी की
Modified Date: April 18, 2023 / 01:06 am IST
Published Date: April 18, 2023 1:06 am IST

फिरोजाबाद (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) फिरोजाबाद नगर में रहने वाले विद्युत विभाग के एक अधिशासी अभियंता ने सोमवार देर रात अपने घर में कथित तौर पर फंदे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मऊ जिला निवासी पारीख राम (57) फिरोजाबाद में पिछले कुछ माह से बतौर अधिशासी अभियंता तैनात थे। वह अपनी पत्नी के साथ थाना दक्षिण के सुहाग नगर सेक्टर तीन स्थित घर में रहते थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मिश्रा ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 ⁠

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में