Agra News : होटल में बिना किराया दिए साथी समेत 18 दिनों से ठहरे थी फर्जी विधायक, पुलिस ने खोला बड़ा राज
Agra News जब होटल मालिक पवन ने भुगतान मांगा, तो विनोद ने कथित तौर पर अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश की। बाद में पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Harman Sidhu passes away. Image Credit: IBC24 Archive
- 18 दिन से बिना किराया दिए होटल में ठहरा
- कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची
- 'सांसद' लिखी और हूटर लगी एक कार भी बरामद
आगरा : Agra News, आगरा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कथित तौर पर विधायक बताकर होटल के कमरे का बिना किराया दिए 18 दिनों तक रहने को लेकर दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी विनोद और उसके साथी मनोज को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
18 दिन से बिना किराया दिए होटल में ठहरा
पुलिस के अनुसार, विनोद ने खुद को विधायक बताया और धौंस देकर 18 दिन से बिना किराया दिए होटल में ठहरा हुआ था। जब होटल मालिक पवन ने भुगतान मांगा, तो विनोद ने कथित तौर पर अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश की। बाद में पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची
Agra News, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इमरान ने कहा,‘‘होटल मालिक ने शिकायत की थी कि दो लोग 18 दिनों से ठहरे हुए थे और उनमें से एक खुद को विधायक बता रहा और किराया देने से इनकार कर रहा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।’’
‘सांसद’ लिखी और हूटर लगी एक कार भी बरामद
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि विनोद विधायक नहीं है, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इमरान के अनुसार उनके पास से ‘सांसद’ लिखी और हूटर लगी एक कार भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
जांच में यह भी पता चला कि दोनों ने हाल के दिनों में कई दुकानों और रेस्टोरेंट में जाकर कथित तौर पर अपनी फर्जी पहचान का दिखावा किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



