‘जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे..’ यह कहकर युवक ने लगा लिया मौत को गले

Mulayam Singh's fan commits suicide: मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही उनके एक प्रशंसक ने पांडु नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली

‘जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे..’ यह कहकर युवक ने लगा लिया मौत को गले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 11, 2022 5:38 pm IST

उत्तर प्रदेश। Mulayam Singh’s fan commits suicide: कानपुर में मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही उनके एक प्रशंसक ने पांडु नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुस्लिम लड़कियों का नया अवतार देख भड़के कट्टरपंथी, स​रकार के खिलाफ निकाल रहे विरोध मार्च 

Mulayam Singh’s fan commits suicide: दरअसल, कानपुर में नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुनकर मजदूर ने आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि राजेश कुमार यादव इस्पात नगर में मजदूरी करता था। काम से वापस घर आते वक्त सोमवार को उन्हें  मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली। इसपर वह बौखला गया और यह कहते हुए कि ‘जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे..’ उसने पांडु नदी में छलांग लगा दी।

 ⁠

Priyanka Chopra: डीप नेक वाली रेड गाउन पहन प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया स्टनिंग अवतार 

Mulayam Singh’s fan commits suicide: राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है। भाई अमर बहादुर ने बताया कि बड़े भइया राजेश का नेताजी से बहुत लगाव था। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में