अमेठी में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेठी में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेठी में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Modified Date: August 16, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: August 16, 2025 4:58 pm IST

अमेठी (उप्र) 16 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को खेत में काम करने गये किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के मेहनपारा के निवासी नरेन्द्र बहादुर सिंह (50) खेत में दवा का छिड़काव करने गए थे, तभी अचानक वह बेहोश हो गए। पुलिस के अनुसार परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में