Sadhvi Niranjan Jyoti Statement: ‘देश में अगर कोई हरिश्चंद्र है तो वो केजरीवाल है…’ भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया बड़ा बयान
Sadhvi Niranjan Jyoti Statement: 'देश में अगर कोई हरिश्चंद्र है तो वो केजरीवाल है...' भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद मोईन, फतेहपुर। Sadhvi Niranjan Jyoti Statement: फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ वर्तमान भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने ईडी के सम्मन देने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के न पहुंचने पर पलटवार करते हुए कहा की तीन लोग तो जेल चले जा चुके हैं। ईमानदार आदमी.. देश का यदि कोई अगर हरिश्चंद्र है वह केजरीवाल हैं अब केजरीवाल क्या करते हैं क्योंकि 2024 का चुनाव है। जनता सब देख रही है की कौन किस स्थिति से गुजर रहा है और कौन किस स्थिति तक नीचे गिरा है।
Read More: Avneet Kaur Photos: येलो लहंगा, बड़े-बड़े इयररिंग्स… न्यू फैशनेबल लुक में बेहद खूबसबरत लगी अवनीत कौर
निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा की अभी तो देखिए जब 2024 में हारेंगे तो और बौखलाहट में आ जाएंगे। ईवीएम में कर्नाटक, तेलंगाना,हिमाचल, केरल और पश्चिम बंगाल जीतते हैं तो विपक्ष खुशी मनाते हैं और अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब हो जाती है। दुर्भाग्य है इस देश का उन लोगों को न ईवीएम पर विश्वास है न निर्वाचन पर विश्वाश है न कोर्ट न संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर विश्वास है।
Read More: Iftar Party: अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ सलमान खान की एक्ट्रेस ने की इफ्तार पार्टी, क्यूट वीडियो ने जीता फैंस का दिल
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आगे कहा कि अब उनको विश्वास के लिए कैसे विश्वास कायम हो इसकी गारंटी हम नहीं ले सकते। बीजेपी 400 पार जाएगी। राजनैतिक दलों का काम है चुनाव लड़ाना। और लड़ना भी चाहिए प्रजातांत्रिक देश है। बीजेपी अपने प्रजा और काम के बल पर ये चुनाव लड़ने जा रही है।

Facebook



