मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पिता दो बच्चों की मौत

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पिता दो बच्चों की मौत

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पिता दो बच्चों की मौत
Modified Date: May 27, 2024 / 09:16 pm IST
Published Date: May 27, 2024 9:16 pm IST

बिजनौर (उप्र) 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मुरादाबाद मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

जिले के नूरपुर थाने के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार शाम मुरादाबाद मार्ग पर अस्करीपुर के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक शब्बू (32), उसका दो वर्षीय पुत्र काशिफ और आठ माह की बेटी काशिफा की मौत हो गयी जबकि शब्बू की पत्नी परवीन गंभीर रूप से घायल है।

 ⁠

कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल परवीन को जिला अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में