UP Murder News: घर के अंदर इस हालत में मिले पति समेत चार बच्चे, देखकर कांप उठी पत्नी की रूह, ससुर के भी उड़े होश

UP Murder News: घर के अंदर इस हालत में मिले पति समेत चार बच्चे, देखकर कांप उठी पत्नी की रूह, ससुर के भी उड़े होश

UP Murder News: घर के अंदर इस हालत में मिले पति समेत चार बच्चे, देखकर कांप उठी पत्नी की रूह, ससुर के भी उड़े होश

UP Murder News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 27, 2025 / 10:59 am IST
Published Date: March 27, 2025 10:45 am IST

शाहजहांपुर: UP Murder News उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही चार बच्चों की हत्या कर दी है। जिसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता ने अपने चारों बच्चों की गला काटकर मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

UP Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है। बताया जा रहा है कि कलयुगी पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, एक दिन पहले पत्नी अपने मायके गई थी और उसका बाबा घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब बाबा ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद किसी तरह से बाबा घर के अंदर पहुंचा और उसने वहां पर जो नजारा देखा तो उसकी रूह कांप गई।

 ⁠

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

घर के अंदर चार पोते और पोती की खून से लथपथ मिले और सभी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इसकी सूचना ​पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।