छेड़छाड़ का विरोध करने पर की चाची की गला दबाकर हत्या, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

छेड़छाड़ का विरोध करने पर की चाची की गला दबाकर हत्या, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

छेड़छाड़ का विरोध करने पर की चाची की गला दबाकर हत्या, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज
Modified Date: February 15, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: February 15, 2025 5:02 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी चाची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस ने युवक और इस वारदात में उसका साथ देने के आरोप में उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) मनोज कुमार अवस्थी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र स्थित कटिया गांव में रहने वाली एक महिला शुक्रवार को घर में अकेली थी तभी देर रात उसके जेठ का बेटा रिंकू उर्फ आशीष (22) उसके कमरे में घुस आया तथा छेड़छाड़ करने लगा।

उन्होंने बताया कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो रिंकू ने उसके सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिर पर चोट लगने से पीड़िता बेहोश हो गई तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इस दौरान रिंकू का पिता हरपाल दरवाजे के बाहर खड़ा रहा।

अवस्थी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली तो महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि रिंकू और उसके पिता हरपाल के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में