हमीरपुर में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पिता-पुत्र पर मुकदमा

हमीरपुर में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पिता-पुत्र पर मुकदमा

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 11:11 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 11:11 PM IST

हमीरपुर (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) हमीरपुर जिले के भरवा सुमेरपुर इलाके के एक कस्बे में एक नाबालिग लड़की का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बृहस्पतिवार को एक युवक और उसके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में अयान (22) नामक युवक और उसका पिता मौलाना खान शामिल हैं।

उसने बताया कि अयान के कस्बे की रहने वाली 17 साल की एक हिंदू लड़की के साथ संबंध थे और उसने आज सुबह लड़की के कुछ कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिये, जिससे लड़की के परिवार के लोग आक्रोशित हो गये।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद लड़की के परिजन और कुछ हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने पहले आरोपी के घर पर पथराव किया, जिससे खिड़कियों के शीशे और बाहर खड़ी एक गाड़ी का भी शीशा टूट गया।

उसने बताया कि बाद में भीड़ ने स्थानीय थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर रास्ता जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि आश्वासन और पुलिस के दखल के बाद जाम खुल सका।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अयान और उसके पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और उत्तर प्रदेश विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी